Blog about Fantasy

Welcome to the new Fantasy.

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Thursday, September 20, 2012


मिलना-बिछड़ना तो रीत है ,
याद रहें न रहें कोई ग़म नहीं,
भूलें न इक-दूजे को तो प्रीत है!!!  

Saturday, August 18, 2012

जो बीत गया वो कल था,
बड़ा बेसुरा पल था!
कुछ साज़ तुम्हारे बिगड़े थे,
कुछ साज़ हमारे बिगड़े थे
अब छोड़ो क्या तकरार करें,
खताएं भी क्या याद रखें!
रुख़ पलटे तो सज़ा मिलेगी,
"हज़म" किया तो दुआ मिलेगी!

Friday, August 17, 2012

जब Zero दिया मेरे भारत ने

जब Zero दिया मेरे भारत ने ..भारत ने मेरे भारत ने ...यूँ scam न करना आसान था...देता न दशमलव भारत तो रुपये को गिराना मुश्किल था....घोटालो की फेहरिस्त बढती ही गयी ..बढती ही गयी ....ओ हो ओ हो ..... लोकतंत्र के भेस में जहाँ Autonomy राज़ करे उसकी बात सुनाते हैं भारत के रहने वाले हैं भारत की बात बताते है..

Thursday, July 26, 2012

एक दौर था जो गुज़र गया!

एक दौर था जो गुज़र गया,
कुछ वादे करके मुकर गया!

एक मंज़र पर आकर ठहर गया,
मन सोच के जिसको सिहर गया!
एक दौर था ...

उलझाने तमाम जो भर गया,
सुलझाने खातिर बिखर गया!
एक दौर था ...

Saturday, July 14, 2012

खामोश रात

 

रात खामोश है, चाँद मदहोश है!
तारों के आगोश में, हमें न होंश है! 

झिलमिलाती निशा, सहलाती फिजा!
घुंघरू की तरह, आ थिरकलें ज़रा! 

मन मचल जाने दे, डर पिघल जाने दे!
प्रहर के इस नीर में, अश्क घुल जाने दे!

टूटा तारा कहीं, हमने मांगी दुआ!
लम्हा मिले यही, फिर से सोलें ज़रा!
A super duper thanks to Raghav Gautam for above pic ..awesome clicked poetry failed against this click:) Thanks!
And the below one taken by Vipul Kulkarni thanks a lot yaar amazing click:) Thanks santosh saini also for helping me in finding pics:) Thanks guys!

Sunday, May 27, 2012

Happy days will come again.



Humm everybody says girls are the best creation of god. may i know why? why people called them Miracle of nature? why? I wish i would not be a girl...Then I would not leave my house. i would live with my own world. ohhh god i wish i could say Happy days will come again. :( Hold me!

To be continue...

Wednesday, May 2, 2012

JIYO~



पल पल को जिया है हर पल जी लेने की ख्वाहिश है,
जब तक जियेंगे ऐसे जियेंगे जैसे अब तक जियें हैं,

एक पल को न जिया तो क्या जिया,
ज़िन्दगी का पलछिन मज़ा न लिया,
जो मिला उसे मुकद्दर समझ लिया,
जीने का  उसे फलसफा बना लिया,

जी ले जी भर के इस पल की गुज़ारिश है,
ज़िन्दगी को जी लेने की अगर ख्वाहिश है!

Sunday, March 25, 2012

तरंग


गुमसुम गुमसुम बैठे हो क्यों बोलो बोलो तो ज़रा
गुपचुप गुपचुप खोये कहाँ बताओ बताओ तो ज़रा ...

भीनी भीनी सी लहर ये आयी कहाँ कहाँ से बता
महकी महकी सी ये फिजा फैली जहाँ जहाँ पर बता ...

१) चहकी ये हवा ...मचला आसमां
     मन हुआ हुआ मगन आज फिर क्यू बता ...

गुमसुम गुमसुम ....

२) दिल से हुई खता ...मन पिघल गया
     राज़ ये खुला खुला आज कैसे ये बता...

गुमसुम गुमसुम ...

३) तन्हाई गुनगुनायी ...वीरानी इतराई
    खामोश साँझ  कैसे मुस्कुराई अब बता..

 गुमसुम गुमसुम ...

४) तरंग सी उठी ...कलि सी कोई खिली
    बांछे खिल गयी हलचल मची ये कैसी बता ...

गुमसुम गुमसुम बैठे हो क्यों बोलो बोलो तो ज़रा
गुपचुप गुपचुप खोये हो कहाँ बताओ बताओ तो ज़रा ...

भीनी भीनी सी लहर ये आयी कहाँ कहाँ से बता
महकी महकी सी ये फिजा फैली जहाँ जहाँ पर बता ...

Monday, January 30, 2012

ख्याल


कुछ शोर उठा है मन में
जाने क्या ख्याल आया है
जैसे शाम घुली सुबह में
और पंछी घर लौट आया है 
न जाने ये कैसा ख्याल आया है...