
एक उड़ान अभी बाकि है
मंजिल की तलाश अभी बाकि है,
निकल पड़े हैं सपनो को लिए..
सपनो की पहचान अभी बाकि है
एक उड़ान अभी बाकि है..
मिल जायेगा एक रोज़ साहिल हमको
ये यकीं अभी बाकि है
एक उड़ान अभी बाकि है..
कल्पना के पंख अब खुलने को हैं
आसमान की सैर अभी बाकि है
एक उड़ान अभी बाकि है...
जीत मिलेगी या हार ये तय नहीं है
होसलो का गुमान अभी बाकि है
एक उड़ान अभी बाकि है...
रुख किया है एक नई दिशा की ओर
विशवास का जज्बा बाकि है
एक उड़ान अभी बाकि है...
एक उड़ान अभी...