वो पहली तारिख का इंतज़ार करना
वो बार बार कैलेंडर देखना
वो सेलेरी को लेकर नए नए मनसूबे बांधना
आमदनी से चौगुना खर्चा निकलने पर दुखी होना
फिर उन सब में भी बचत करने की सोचना
फिर धीरे धीरे सेलेरी की तारिख का नज़दीक आना
और मजबूती से कैलेंडर पर नज़रे जमाये रहना
और फिर मालूम चलना सेलेरी तो जमा ही नहीं हुई
अनमने मन से घर को लौटना और नयी तारिख देखना
फिर से कैलेंडर को घूरना और बुझे मन से आंखे मूंदना
अगले दिन फिर से नए खयाली पुलाव पकाना
आखिरकार हरी पत्तियों का हाथ में आना
और वो ख़ुशी शब्दों में बाया न कर पाना
जल्द से जल्द घर पहुँचने को बैचैन होना
और ट्रेफिक भरी सड़क देखकर झल्लाना
घर आते ही "माँ" के सामने सीना फुलाए जाना
और उसके हाथ में पूरी की पूरी गड्डी रख देना
"माँ" का सेलेरी को मंदिर में रख देना
यह कह कर की लक्ष्मी आते ही खर्च नहीं करते
वो २४ घंटे का इंतज़ार सौ सालो जैसा लगना
अगले दिन "माँ" को हिसाब चुकते करते देखना
फिर अपनी पॉकेट मनी का हाथ में आना
उसको अपने पर्स में करीने से रखना
फिर बार बार पर्स को खोल कर देखना
फिर अपने मनसूबो को आयाम देने की सोचना
और ये सोचना अरे ये काम इतना भी ज़रूरी नहीं
अगली बार देखेंगे और पैसे फिर बचा लेना
फिर सोचना ये खरीद लू वो खरीद लू
और फिर फ़िज़ूल खर्ची समझ कर भूल जाना
करीब करीब आधा महीना इसी कशमश में गुज़ार देना
और फिर एक दिन "माँ" का कहना ज़रा कुछ पैसे देना
घर के कुछ काम बाकि रह गयी हैं पैसो की ज़रूरत है
फिर ख़ुशी खशी अपनी पॉकेट मनी "माँ" के हवाले कर देना
और फिर अपने किये समझौते पर गर्व करना!
और फिर.......
फिर से उसी पहली तारिख का इंतज़ार करना,
कैलेंडर की उसी तारिख पर सर्कल बना देना!
वो बार बार कैलेंडर देखना
वो सेलेरी को लेकर नए नए मनसूबे बांधना
आमदनी से चौगुना खर्चा निकलने पर दुखी होना
फिर उन सब में भी बचत करने की सोचना
फिर धीरे धीरे सेलेरी की तारिख का नज़दीक आना
और मजबूती से कैलेंडर पर नज़रे जमाये रहना
और फिर मालूम चलना सेलेरी तो जमा ही नहीं हुई
अनमने मन से घर को लौटना और नयी तारिख देखना
फिर से कैलेंडर को घूरना और बुझे मन से आंखे मूंदना
अगले दिन फिर से नए खयाली पुलाव पकाना
आखिरकार हरी पत्तियों का हाथ में आना
और वो ख़ुशी शब्दों में बाया न कर पाना
जल्द से जल्द घर पहुँचने को बैचैन होना
और ट्रेफिक भरी सड़क देखकर झल्लाना
घर आते ही "माँ" के सामने सीना फुलाए जाना
और उसके हाथ में पूरी की पूरी गड्डी रख देना
"माँ" का सेलेरी को मंदिर में रख देना
यह कह कर की लक्ष्मी आते ही खर्च नहीं करते
वो २४ घंटे का इंतज़ार सौ सालो जैसा लगना
अगले दिन "माँ" को हिसाब चुकते करते देखना
फिर अपनी पॉकेट मनी का हाथ में आना
उसको अपने पर्स में करीने से रखना
फिर बार बार पर्स को खोल कर देखना
फिर अपने मनसूबो को आयाम देने की सोचना
और ये सोचना अरे ये काम इतना भी ज़रूरी नहीं
अगली बार देखेंगे और पैसे फिर बचा लेना
फिर सोचना ये खरीद लू वो खरीद लू
और फिर फ़िज़ूल खर्ची समझ कर भूल जाना
करीब करीब आधा महीना इसी कशमश में गुज़ार देना
और फिर एक दिन "माँ" का कहना ज़रा कुछ पैसे देना
घर के कुछ काम बाकि रह गयी हैं पैसो की ज़रूरत है
फिर ख़ुशी खशी अपनी पॉकेट मनी "माँ" के हवाले कर देना
और फिर अपने किये समझौते पर गर्व करना!
और फिर.......
फिर से उसी पहली तारिख का इंतज़ार करना,
कैलेंडर की उसी तारिख पर सर्कल बना देना!
0 comments:
Post a Comment